न्यूयॉर्क, 2 दिसम्बर (वीएनआई)| अमेरिकी शेयर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन द्वारा ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले रूसी राजदूत से मिलने के आरोप स्वीकार कर लेने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 245.13 अंकों यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 24,027.22 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 28.07 अंकों यानी 1.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,619.51 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 96.18 अंकों यानी 1.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,777.79 पर बंद हुआ।
विश्लेषकों का कहना है कि बाजारों में अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। निवेशकों को कर सुधारों को लेकर सीनेट की वोटिंग का इंतजार है। अमेरिकी सीनेट की बजट समिति ने मंगलवार को रिपब्लिकन कर विधेयक को मंजूरी दे दी थी।
No comments found. Be a first comment here!