नई दिल्ली, 28 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने एक बार फिर से साफ किया है कि आरबीआई में मौजूदा कैश रिजर्व को बनाए रखना काफी जरूरी है।
उर्जित पटेल ने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार की अस्थिरता को देखते हुए बैंक को अपने कैश रिजर्व को बढ़ाए रखने की जरूरत है। उन्होंने साथ ही इशारा कर दिया है कि आने वाले समय में वह केंद्र सरकार को बड़ा कैश रिजर्व ट्रांसफर नहीं करने के मूड में हैं। उर्जित पटेल ने स्टैंडिंग कमेटी के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि बैंक का कैश रिजर्व इसलिए बेहद जरूरी है ताकि म मुश्किल समय में लोगों की कैश की जरूरतों को पूरा किया जा सके। उर्जित पटेल का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि आरबीआई के कैश रिजर्व को लेकर पिछले कुछ दिनों में केंद्र सरकार और आरबीआई के बीच ठन गई थी। जिसके बाद यहां तक कयास लगाए जा रहे थे कि आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल अपने पद से इस्तीफा तक दे सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!