आगरा, 19 मार्च, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक किसान ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तहत पहले इन्स्टॉलमेंट में मिली 2000 रुपए की रकम वापस कर दी है, वहीं राज्य की योगी सरकार से इच्छामृत्यु की भी मांग की है।
गौरतलब है केंद्र की बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की थी जिसके तहत किसानों को 2 हजार रुपये की रकम दी जा रही है। लेकिन 39 वर्षीय प्रदीप शर्मा ने बताया कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को 2,000 रुपए भेज दिए हैं और अगर मुख्यमंत्री उनकी मदद नहीं कर सकते हैं तो वह उनको कम से कम इच्छामृत्यु की अनुमति दे दें। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है। आलू किसान ने यह भी कहा कि उनपर 35 लाख रुपये का कर्ज है। शर्मा ने बताया कि उनका परिवार एक छोटे से किराये के मकान में रहता है।
No comments found. Be a first comment here!