नई दिल्ली, 06 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के बीते बुधवार को पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक के गहराते मामले के बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से फोन पर इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी से कहा कि मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही कहा कि इस पूरे मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए।
गौरतलब है कि बुधवार को पंजाब के हुसैनीवाला में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला तब सामने आया जब मोदी के काफिले के आने से पहले प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फंसे रहे। जिसके बाद भाजपा से लेकर केंद्रीय मंत्रियो ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर बीजेपी ने कई सवाल खड़े किए हैं। वहीं पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने खुद मीडिया के सामने आकर पूरे मामले में अपनी सफाई पेश की। साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!