मुम्बई, 30 मार्च, (वीएनआई) होली के बाद सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 323.18 अंक की तेजी के साथ 49331.68 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 121.20 अंक की तेजी के साथ 14628.50 अंक के स्तर पर खुला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसई में शुरुआत में कुल 1,025 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 687 शेयर तेजी के साथ और 256 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 82 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
No comments found. Be a first comment here!