नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई)। रुपया बीते गुरुवार को जिस तरह डॉलर के मुकाबले से अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर गया था उसके बाद आज आखिरकार रुपए में कुछ मजबूती आई है। रुपए में आज 18 पैसे की बढ़त के साथ डॉलर के मुक़ाबले 68.61 पर पहुँच गया।
बैंकों और निर्यातकों द्वारा अमेरिकन करेंसी बेचने की वजह से रुपए में यह मजबूती देखने को मिली है। फॉरेक्स डीलर्स के मुताबिक बैंकों और निर्यातको द्वारा डॉलर की बिकवाली की वजह से रुपए में यह मजबूती देखने को मिली है। गौरतलब है गुरुवार को रुपया 69 तक पहुंच गया था, जोकि अबतक का सबसे बड़ी गिरावट है। रुपए में भारी गिरावट के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे संभालने का प्रयास किया और डॉलर बेचकर रुपए के स्तर को 86.79 तक लाने में सफलता हासिल की।
No comments found. Be a first comment here!