नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के ऐलान के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रियल एस्टेट इंडस्ट्री को 6 महीने तक मोहलत दी है।
वित्त मंत्री ने कहा कि रियल एस्टेट के मामले में एडवाइजरी जारी होगी कि सभी प्रोजेक्ट्स को मार्च से आगे 6 महीने तक मोहलत दी जाए। बिल्डरों को भी मकान पूरा करने के लिए मिलेगा वक्त। सभी सरकारी एजेंसियां जैसे रेलवे, हाइवे आदि छह महीने तक ठेकेदारों को राहत देंगे। पीपीपी में भी छह महीने तक राहत दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि संकट के वक्त हमारे देश में कोई भूखा ना रहे, ऐसी हमारी कोशिश है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कल साफ कहा था कि 20 लाख करोड़ रुपये के इस पैकेज के जरिए गरीबों और कारोबारियों की मदद की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!