नई दिल्ली, 08 मार्च, (वीएनआई) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रत्येक वर्ष 8 मार्च का मनाया जाता है।
पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मैं सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं। यह दिन जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के व्यक्तिगत या पेशेवर स्तर पर किए गए योगदान को पहचान देने और सम्मानित करने का अवसर है। भारतीय महिलाओं ने अक्सर बडी चुनौतियों के बीच अपने प्रयासों से सराहनीय सफलता हासिल की है। वे अपने परिवारों के साथ ही हमारे समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, इस अवसर पर, आइए हम सब मिलकर एक ऐसे समाज के निर्माण में योगदान करें जहां महिलाओं को अपनी पूरी क्षमता का एहसास हो सके और राष्ट्र के विकास में वह अपना उत्कृष्ट योगदान दे सकें। हम सबको एक ऐसे भविष्य के निमार्ण में सलंग्न होना चाहिए जहां हर भारतीय महिला को समान अवसर और समान व्यवहार के रूप में वह सब मिले जिसकी वह हकदार है। राष्ट्रपति ने कहा “मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सफलता की कामना करता हूं।“
No comments found. Be a first comment here!