मनीला, 20 अक्टूबर, (वीएनआई) दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर फिलीपींस के मनीला पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।
राष्ट्रपति कोविंद ने मनीला के मिरियम कॉलेज में सेंटर फॉर पीस एजुकेशन में एक कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा साहसी जोस रिजाल की भूमि फिलीपींस पर गांधी की प्रतिमा का अनावरण करके मैं आज सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि आने वाली पीढ़ी करुणा, सच्चाई और सिद्धांतों की उनकी विरासत से प्रेरणा लेगी। उन्होंने कहा मैं मिरियम कॉलेज को अपने परिसर में महात्मा गांधी को सम्मानित स्थान देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा महात्मा गांधी की प्रतिमा भारत के लोगों की ओर से आपके लिए उपहार है। लेकिन महात्मा सब के हैं, सभी संस्कृतियों और समाजों के हैं। शांति, सौहाद्र, तथा सभी के सतत विकास की हमारी साझा यात्रा में वह हमारा मार्गदर्शन करें।
No comments found. Be a first comment here!