नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देशवासियों और केरल के लोगों को 'ओणम' की बधाई दी है। इसके आलावा गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने ट्वीटर पर अपनी बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई। ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें व कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ओणम पर बधाई। यह एक अनूठा त्योहार है, जो सद्भाव का जश्न मनाता है। यह हमारे मेहनती किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक अवसर है। सभी को आनंद और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।
गौरतलब है फसलों की कटाई पर मनाए जाने वाले उत्सव का त्योहार 'ओणम' को केरल समेत देश के कई दूसरे हिस्सों में धूम-धाम से मनाया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!