नई दिल्ली, 22 मार्च (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व जल दिवस के मौके पर देशवासियों से पानी की एक-एक बूंद को बचाने की अपील की। उन्होंने विश्व जल दिवस का थीम 'वेस्टवाटर' रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, विश्व जल दिवस पर आइये हम प्रतिज्ञा लें कि पानी की एक-एक बूंद को बचाएंगे। यदि 'जनशक्ति' मन बना ले तो हम सफलतापूर्वक 'जलशक्ति' का संरक्षण कर सकते हैं। मोदी ने कहा, संयुक्त राष्ट्र ने इस साल एक वैध थीम 'वेस्टवाटर' चुना है। इससे पानी के पुनर्चक्रण तथा यह हमारे ग्रह के लिए आवश्यक क्यों है, के बारे में लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी।