नई दिल्ली, 15 जुलाई, (वीएनआई) यूएन की 75वीं वर्षगांठ पर 17 जुलाई को पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क में होने वाले कार्यक्रम को भारत के प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे।
यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पीएम मोदी का यूएन में यह पहला भाषण होगा, जिस पर पूरे विश्व की निगाहें लगी हुई हैं। गौरतलब है इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को पिछले साल सितंबर में संबोधित किया था, तब उन्होंने पूरे विश्व से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था। वहीँ इस साल भारत दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया है उसे 192 में से 184 वोट हासिल हुए थे।
No comments found. Be a first comment here!