नई दिल्ली, 4 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले और भारतीय राजनयिकों को धमकाने के मामले को लेकर कड़ी निंदा की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशिशों से भारत का संकल्प कमजोर होने वाला नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा,मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखें"
वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक आधिकारिक बयान में आज कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तान के झंडे रखने वाले लोगों के एक समूह द्वारा किए गए हमले को लेकर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा, हम ओंटारियो के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं।
No comments found. Be a first comment here!