नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो को लेकर आज 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हमें कोरोना से लड़ाई तेज करने के लिए टेस्टिंग पर और अधिक बल देना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही बैठक में कहा, कोरोना वायरस का फैलाव कुछ बड़े राज्यों,शहरों में अधिक है। कुछ शहरों में अधिक भीड़, मोहल्लों में भौतिक दूरी की कमी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। फिर भी हर देशवासी के संयम, प्रशासन की तत्परता, कोरोना योद्धाओं के समर्पण से हालात को नियंत्रण से बाहर नहीं जाने दिया। आज पूरे देश में कोरोना की 900 से ज्यादा टेस्टिंग लैब काम कर रही हैं। लाखों कोविड स्पेशल बेड हैं। हमारे क्वारंटीन और आइसोलेशन सेंटर हैं और मरीज की सुविधा के लिए ऑक्सीजन की भी पर्याप्त आपूर्ति है। कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार करना, हर जीवन को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। ये तभी होगा जब कोरोना के प्रत्येक मरीज को उचित इलाज मिलेगा, इसके लिए हमें टेस्टिंग पर और अधिक बल देना है।
गौरतलब है इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 16 जून को प्रधानमंत्री मोदी 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी। वहीं आज हुई बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ ग्रह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहे। जबकि बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री और मुख्यमंत्रियों के साथ गलवान घाटी में जान गंवाने वाले जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments found. Be a first comment here!