नई दिल्ली, 06 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हमें समपर्ण और सेवा के मंत्र का पालन करना है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश ही नहीं, दुनिया के कई बड़े देश कोरोना के संकट से गुजर रहे हैं। पूरी मानव जाति पर संकट है, हमें समपर्ण और सेवा के मंत्र का पालन करना है। चाहे एक दिन का जनता कर्फ्यू हो या फिर लंबे समय का लॉकडाउन, पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है। उन्होंने आगे कहा, तमाम देश एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करें, इसके लिए सार्क देशों की विशेष बैठक हो या G-20 देशों का विशेष सम्मेलन, भारत ने इन सारे आयोजनों में अहम भूमिका निभाई है। हमारे शास्त्रों में कई महत्वपूर्ण बातें कही गईं हैं। हमारे वहां कहा गया है। 'समानो मंत्र: समिति: समानी। समानम् मनः सह चित्तम् एषाम्।' यानि हमारे विचार, हमारे संकल्प और हमारे हृदय एकजुट होने चाहिए।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कल भी, रात को 9 बजे, हमने 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं। हर वर्ग, हर आयु के लोग, अमीर गरीब, पढ़ा-लिखा हो, अनपढ़ हो, सभी ने मिलकर, एकजुटता की इस ताकत को नमन किया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अपना संकल्प और मजबूत किया। आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत। उन्होंने आगे कहा, ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है। लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है। विजयी होकर निकलना है
No comments found. Be a first comment here!