नई दिल्ली, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल टनल का उद्घाटन करने के बाद पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए अपनी सरकार को समय से काम करने वाली बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ये देखकर योजनाएं नहीं बनाती कि किस जाति की कितनी वोट हैं। बल्कि योजनाएं सभी के विकास को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। उन्होंने कहा अब 'सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास हो रहा है' हमारी सरकार हर किसी को खासतौर से दलित, आदिवासियों, वंचितों को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज और व्यवस्थाओं में सार्थक बदलाव के विरोधी जितनी भी अपने स्वार्थ की राजनीति कर लें, ये देश रुकने वाला नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के लगभग सवा 10 करोड़ किसान परिवारों के खाते में अब तक करीब 1 लाख करोड़ रुपए जमा किया जा चुका है। इसमें हिमाचल के सवा 9 लाख किसान परिवारों के बैंक खाते में भी लगभग 1000 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!