लखनऊ, 18 दिसंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में जारी शिलान्यास के सिलसिले के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद कहा कि इससे उत्तर प्रदेश के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा आज पूरे यूपी की जनता कह रही है, यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी। उन्होंने आगे कहा आज शाहजहांपुर में ऐतिहासिक अवसर है। आज यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो रहा है। माँ गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा।आप पांच साल पहले का हाल याद कीजिए। राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। आज हमारी डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यूपी में 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर जिले को पहले से कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है। आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है। नए एयरपोर्ट, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान लेकर आ रहे हैं।
गौरतलब है 594 किलोमीटर लंबा 6 लेन का यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 12 जिलों से होकर गुजरेगा। ऐसे में एक्सप्रेस-वे पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी को आपस में जोड़ेगा।
No comments found. Be a first comment here!