नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) देश में 25 जून, 1975 को लगाए गए आपातकाल के आज 48 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे काले दिन के रूप में याद करते हुए आपातकाल का विरोध करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और आपातकाल को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। आपातकाल के काले दिन हमारे इतिहास में एक अविस्मरणीय अवधि हैं, जो हमारे संविधान द्वारा मनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत हैं।
वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपातकाल पर ट्वीट करते हुए लिखा, कि 25 जून 1975 को एक परिवार ने अपने तानाशाही प्रवृत्ति के कारण देश के महान लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल जैसा कलंक थोपा था। जिसकी निर्दयता ने सैकड़ों वर्षों के विदेशी शासन के अत्याचार को भी पीछे छोड़ दिया। ऐसे कठिन समय में असीम यातनाएं सहकर लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले सभी राष्ट्र भक्तों को नमन करता हूँ।
No comments found. Be a first comment here!