संत कबीरनगर, 28 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तरप्रदेश के संत कबीरनगर जिले में पहुंचकर मगहर में संत कबीर अकादमी की आधारशिला रखी। वह संत कबीर की 500वीं पुण्यतिथि के मौके पर आज एकदिवसीय दौरे पर संत कबीरनगर पहुंचे है। इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर पहले ही दिल्ली से लखनऊ पहुंचे हैं, राज्य के मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल राम नाईक ने लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। वह यहां से संत कबीरनगर के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने संत कबीर की परिनिर्वाण स्थली जाकर उनकी मजार पर चादर चढ़ाई। प्रधानमंत्री मोदी ने 24.9375 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली संतकबीर शोध अकादमी का शिलान्यास किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने भी कहा देश में पहली बार गरीबों को तेजी की साथ छत्त देने का काम हुआ, यूपी में 12 लाख से ज्यादा मकान बनाए। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और चौधरी लक्ष्मीनारायण भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी यंहा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इसे प्रचार की शुरूआत के तौर पर भी देखा जा रहा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत कबीरनगर में प्रधानमंत्री मोदी के आज होने वाले कार्यक्रम से पूर्व तैयारियों का जायजा लिया था।
No comments found. Be a first comment here!