नई दिल्ली, 01 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन किया। देशभर में इसके एटीएम और माइक्रो एटीएम भी काम करेंगे।
देशभर में डाकघरों की व्यापक पहुंच के माध्यम से लोगों तक वित्तीय समावेशन का लाभ पहुंचाना इसका उद्देश्य है। IPPB देश का तीसरा पेमेंट बैंक होगा। इसके पहले एयरटेल और पेटीएम अपने-अपने पेमेंट बैंक शुरू कर चुके हैं। इस पेमेंट बैंक के उद्घाटन के साथ ही IPPB के 650 ब्रांच और 3, 250 सुविधा केंद्र भी शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि इस पेमेंट बैंक में भारत सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इसके स्थापना का उद्देश्य केंद्र सरकार की वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को तेजी से हासिल करना है। जबकि दावा किया जा रहा है कि IPPB प्रणाली से 1.55 लाख डाकघरों को 31 दिसंबर, 2018 तक जोड़ लिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!