नई दिल्ली, 7 फरवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज विपक्षी पार्टी के नेताओं से आयुष्मान भारत योजना पर सुझाव देने को कहा।
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि सांसद आयुष्मान भारत के बारे में बात करते हैं और इनमें से कुछ इस योजना की तुलना अमेरिका और ब्रिटेन की योजना से कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हर देश की अपनी विशिष्ट परिस्थितियां होती हैं। आयुष्मान भारत परियोजना का उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करना है। साथ ही परिजन के बीमार होने और लंबे इलाज की स्थिति में परिवारों को वित्तीय सहायता मुहैया कराना है।
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं जिस बात के लिए निश्चित हूं कि हम सहमत होंगे की स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किए जाने की जरूरत है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आयुष्मान भारत योजना में बेहतरी के लिए सलाह देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हम आयुष्मान भारत योजना लाए हैं और मैं सहमत हूं कि इसमें कमी हो सकती है। इसलिए मैं विपक्षी पार्टी के नेताओं को इस योजना की बेहतरी के लिए सुझाव देने का निमंत्रण देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं विपक्षी पार्टियों से आग्रह करता हूं कि वे इन सुझावों पर विचार के लिए अपना-अपना कार्यबल बनाएं। मोदी ने कहा, "सरकार हमेशा सलाह, फीडबैक लेने के लिए तैयार रहती है। आखिर, हम देश और गरीबों के लिए काम कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!