मुम्बई, 6 जनवरी, (वीएनआई) हिंदी सिनेमा के संवेदनशील ,दिग्गज अभिनेता ओमपुरी का आज सुबह अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फिल्म जगत सहित उनके प्रशंसक , क्या आम क्या खास सभी उनके यूं अचानक आखिरी विदा लेने से स्तब्ध है.एक साधारण चेहरे मोहरे वाले अभिनेता ने अपनी अप्रतिम प्रतिभा और अपने बेजोड अभिनय से किस तरह अपना लोहा मनवाया वह आने वाले अभिनेताओ के लिये भी प्रेरणास्पद रहा. उनके निधन का समाचर मिलते ही उनके मित्र बड़ी तादाद मे उनके निवास पर पहुच गये, फिल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह, शबाना आजमी, अनुपम खेर जैसे उनके सह अभिनेताओ ने उन्हे भाव भीनी श्रद्धाजंलि दी
ओमपुरी हिन्दी सिने जगत के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे। उनकी गिनती समानांतर सिनेमा के प्रमुख कलाकारों में की जाती है। कई फिल्मी पुरस्कार हासिल कर चुके ओमपुरी को 'आरोहण' और 'अर्ध सत्य' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शोक जताया।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आज सुबह किए गए ट्वीट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने ओम पुरी के निधन पर शोक जताया और थिएटर एवं फिल्मों में उनके योगदान को याद किया।
ओमपुरी हिन्दी सिने जगत के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे। उनकी गिनती समानांतर सिनेमा के प्रमुख कलाकारों में की जाती है। कई फिल्मी पुरस्कार हासिल कर चुके ओमपुरी को 'आरोहण' और 'अर्ध सत्य' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने 'ईस्ट इज ईस्ट' और 'सिटी ऑफ जॉय' जैसी अंग्रेजी फिल्में भी कीं।