नई दिल्ली, 16 मई, (वीएनआई) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रधानमंत्री मोदी की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की चौथी किस्त को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि स्वचालित मार्ग के तहत रक्षा निर्माण में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढ़ाकर 74% की जा रही है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर आज अपनी चौथी क़िस्त जारी करते हुए कहा कि आज ग्रोथ, निवेश बढ़ाने वाले आर्थिक सुधारों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाने के लिए मेक इन इंडिया को बल देना जरूरी है। सरकार ऐसे हथियारों एवं प्लेटफॉर्म की लिस्ट अधिसूचित करेगी, जिनके आयात को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड का निगमीकरण उनके कामकाज में सुधार के लिए किया जाएगा। भारत ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। हथियारों की लिस्ट को नोटिफाई किया जाएगा और आयात पर बैन लगाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा आत्मनिर्भीर भारत अभियान के तहत हर वर्ष भारत में ही हथियारों का उत्पादन बढ़ाया जाएगा और जो पुर्जे आयात करने पड़ते हैं उनका भी उत्पादन देश में ही किया जाएगा। इसके लिए अलग से बजट दिया जाएगा।
गौरतलब है कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मोदी की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी।
No comments found. Be a first comment here!