नई दिल्ली, 13 अक्टूबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलो में भारत में बीते कुछ समय से थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55,342 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की 706 मौत हुई है।
एक जानकारी के अनुसार देश में अब देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 71,75,881 हो गई है, जिसमें 8,38,729 सक्रिय मामले, 62,27,296 रिकवर मामले और 1,09,856 मौतें शामिल हैं। पिछले 5 हफ्तों से कोरोना वायरस के दैनिक औसत नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का कहना है कि 12 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,89,45,107 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 10,73,014 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!