नई दिल्ली, 20 दिसंबर, (वीएनआई) असम में नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद 11 दिसंबर से बंद इंटरनेट सेवा को आज सुबह बहाल कर दिया गया है।
एक जानकारी के अनुसार इससे पहले ये खबर आई थी कि गुवाहाटी हाईकोर्ट ने असम सरकार को शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने का निर्देश जारी किया है। वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का कहना कि मैं लोगों को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि असम के लोगों का अधिकार कोई नहीं छीन सकता। हमारी पहचान और भाषा को कोई खतरा नहीं है। वहीं भाजपा के विधायकों ने सोनोवाल से गुरुवार को मुलाकात भी की थी। गौरतलब है इस कानून के विरोध में यहां अभी भी प्रदर्शन जारी हैं।
No comments found. Be a first comment here!