नई दि्ल्ली, 27 मई (वी एन आई) इस बार सीबीएसई की ऑल इंडिया टॉपर रक्षा गोपाल ने 99.6 प्रतिशत अंको मे तीन विषयों में पूरे अंक हासिल किए हैं. इंग्लिश कोर, पॉलिटिकल साइंस और इकनॉमिक्स. साइकोलॉजी और हिस्टरी में उसे 99 नंबर मिले हैं. यानी कुल अंकों में केवल 2 अंक ही कम हैं.
किए हैं.
17 साल की रक्षा गोपाल ने एमिटी इंटरनेशनल नोएडा से पढ़ाई की है.रक्षा अब दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई करना चाहती है. हालांकि उन्होंने अभी कोई कॉलेज चूज नहीं किया है. वे कट-ऑफ आने के बाद ही कॉलेज का चुनाव करेंगी. रक्षा अब इकनॉमिक्स पढ़ने पर भी विचार कर रही हैं जिससे वो इसी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकें. रक्षा के पिता गोपाल श्रीनिवासन, गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में चीफ फाइनेंस ऑफिसर हैं. उनकी मां रजनी गोपाल हाउसवाइफ हैं.
गौरतलब है कि रक्षा के बाद दूसरे नंबर पर हैं भूमि सावंत हैं. भूमि डीएवी सेक्टर 8 से हैं और उन्होंने 99.4 प्रतिशत हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर टाई है. इस पोजिशिन पर आदित्य जैन और मन्नत लूथरा हैं. एक ही स्कूल के दो छात्र हैं. दोनों भवन विद्या मंदिर से हैं. दोनों ने ही 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. गौरतलब है कि इस बार 10,98,891 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से 4,60,026 लड़कियां हैं और 6,38, 865 लड़के हैं. इस बार छात्रो का पास परेक्षा परिणाम ८२ % है