कोलकाता, 18 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने कोलकाता के संवेदनशील इलाकों को सील किया।
गृह मंत्रालय को जानकारी मिली थी कि कोलकाता के राजाबाजार, नरकेलडांगा, तोपसिया, गार्डन रीच और मनिकतला में लॉकडाउन के दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। कोलकाता के इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिसफोर्स की तैनाती भी की गई है, ताकी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा सके। वहीँ बंगाल में अभी तक कोरोना वायरस के 287 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा था। जिस पर गृह मंत्रालय की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई।
No comments found. Be a first comment here!