नई दिल्ली 03 मई (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के बीच लोकपाल सदस्य न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अजय कुमार त्रिपाठी की कोरोना संक्रमण के बाद बीते शनिवार को दिल्ली के एम्स में दिल का दौरा पड़ने से 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
एक जानकरी के अनुसार जस्टिस त्रिपाठी को 2 अप्रैल को ही एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी बेटी और रसोईये को भी कोरोना संक्रमण हुआ था लेकिन वो दोनों इससे ठीक हो गए। जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया था। वहीं एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि एक लंबी लड़ाई के बाद भी वह लोकपाल सदस्य को बचा नहीं सके।
No comments found. Be a first comment here!