श्रीनगर, 07 मार्च, (वीएनआई) जम्मू पुलिस ने जम्मू स्थित बस अड्डे पर आज हुए हैंड ग्रेनेड हमले के हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, इस हमले 28 लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि एक की मौत हो गई है। वहीं इस हमले की जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी निंदा की है।
आईजीपी जम्मू मनीष कुमार सिन्हा ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि यह धमाका बस अड्डे पर हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी यासिर भट्ट के नाम व्यक्ति को दी गई थी, जिसने हैंड ग्रेनेड फेका था। यासिर को यह काम हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ उमर ने दिया था। मनीष सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है जोकि सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि चश्मदीदों के बयान के आधार पर हम आरोपी की पहचान करने में सफल हुए, उसे हिरासत में ले लिया गया है, उसका नाम यासिर भट है, उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है।
No comments found. Be a first comment here!