पुलवामा, 03 जून, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं। जिसमे सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप आईईडी एक्सपर्ट फौजी भाई उर्फ अब्दुल रहमान को ढेर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फौजी भाई के अलावा एनकाउंटर में जैश के दो और आतंकी ढेर हुए हैं। वहीँ फौजी भाई की तलाश पिछले एक हफ्ते से सुरक्षाबलों को थी। वहीँ आतंकियों को ढेर करने से पहले सेना की तरफ से इन्हें सरेंडर करने को कहा गया था। बताया जा रहा है कि फौजी भाई, जैश सरगना मसूद अजहर का भतीजा था।
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा फौजी भाई का ढेर होना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि फौजी भाई का जैश सरगना मसूद अजहर से कोई रिश्ता था। फौजी भाई पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला था।
No comments found. Be a first comment here!