नई दिल्ली,9 मार्च (अनुपमाजैन/वीएनआई)ब्रिटेन ने वरिष्ठ राजनयिक सर डोमनिक एस्क्विथ केसीएमजी को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। वे इसी माह अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे .सर एस्क्विथ (59) सर जेम्स बेवान का स्थान लेंगे जिन्होंने पिछले नवंबर में ब्रिटेन की प्रयावरण एजेंसी के कार्यकारी प्रमुख का पदभार संभाला था। ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा आज यहा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है, ‘ सर डोमनिक एस्क्विथ केसीएमजी को ्सर जेम्स बेवान (केसीएमजी) के उत्तराधिकारी के रूप में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।' वे ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री एच एच एस्क्विथ के पडपोते है
सर डोमनिक पश्चिम एशिया और अरब जगत सहित दुनिया के अनेक देशो मे ब्रिटिश राजनयिक रह चुके है.वे लीबिया इराक और मिस्त्र्मे भी ब्रिटेन के उच्चायुक्त रह चुके है । वह एेसे समय में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त का पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं जब भारत-ब्रिटेन रिश्ते काफी सुदृढ़ है और सहयोग ्के नये क्षेत्र मे प्रवेश कर रहे है। वी एन आई