जैसलमेर, 15 अगस्त, (वीएनआई) राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में एक बार फिर अमेरिकन अल्ट्रा लाईट होवत्जिर गन 1 155 एम. 777 के ए2 एडवांस वर्जन की दहाड़ पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में सुनाई देने लगी है।
अमेरिकन अल्ट्रा लाईट हॉवतीजर गन 155 एम. 777 के ए 2 एडवांस वर्जन के 6 गन के भारत में पहुंचने के बाद इन गनों के फायरिंग परीक्षण जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में शुरू हो गए हैं, जो आगामी 3-4 दिन तक चलेंगे। साथ ही इसकी फायर डेटा टेबल बनाई जा रही है ताकि जब इसे सेना को सौंपा जाये तो जवानों को इसे दागने में कोई तकलीफ न हो।
एक जानकारी के अनुसार इस गन से एक मिनट में 4 गोले फायर किये जा सकते हैं। यह इतनी हल्की होती हैं कि 4.4 टन की इस गन को 3 मिनट में एक्शन में लाया जा सकता हैं और दो मिनट में पैकअप किया जा सकता हैं। इसे हैलिकॉप्टर के जरिये पहाड़ी इलाकों सहित कहीं भी किसी इलाके में लाया ले जाया सकता है।
No comments found. Be a first comment here!