नई दिल्ली, 29 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में प्रचंड रूप के कारण बीते 24 घंटे में 379257 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,79,257 नए केस सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,83,76,524 हो गई है, वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना से 3645 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 2,04,832 पहुंच गया है। वहीं भारत में कुल सक्रीय मामले 30,84,814 हैं, जबकि 1,50,86,878 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके आलावा देश में अब तक 15,00,20,648 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।