नई दिल्ली, 7 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में लगभग दो माह तक हाहाकार मचाने के बाद अब इसकी रफ्तार कम हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,00,636 मामले मिले हैं, जबकि 2427 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 1,74,399 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। जबकि कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2,89,09,975 और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,71,59,180 हो गई है। रिकवरी रेट लगातार बढ़ने से इस समय देश में 14,01,609 सक्रीय मामले हैं।