वाशिंगटन/नई दिल्ली, 14 सितंबर (वीएनआई/आईएएनएस)| भारत की समाचार एजेंसी इंडो एशियन न्यूज सर्विस (आईएएनएस) से अमेरिका के वाशिंगटन स्थित फ्रैंक इस्लाम फाउंडेशन ने एक परियोजना के लिए हाथ मिलाया है। इस साझेदारी का उद्देश्य भारत की कई अनकही कहानियों को पेश करना है।
प्रख्यात आईटी उद्यमी फ्रैंक इस्लाम द्वारा शुरू की गई इस गैर-लाभकारी संस्था के सहयोग से इन कहानियों से लोगों के दृष्टिकोण और घिसे-पिटे प्रश्नों में बदलाव आएगा। इसके साथ ही सामाजिक और आर्थिक दोनों रूपों में देश की विविधता और समावेशी भारत को खंगालने की कोशिश की जाएगी। अमेरिकी संस्था ने जारी बयान में कहा, "यह परियोजना सामाजिक सहयोग और सांप्रदायिक सौहार्द, महिला सशक्तीकरण और अल्पसंख्यकों की उपलब्धियों पर केंद्रित होगी। इसके साथ ही ऐसे लोगों की कहानियों को भी प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने न सिर्फ अपने जीवन में सुधार के लिए बल्कि अन्य लोगों के जीवन में सुधार के लिए भी लड़ाई लड़ी है।"
आईएएनएस के निदेशक शिबी एलेक्स चांडी ने कहा, "इस साझेदारी से आईएएनएस उन खबरों को प्रमुखता से उठाएगा, जो देश के गरीबों, वंचितों से जुड़े हुए हैं।
इस परियोजना में ऐसे जुझारू पत्रकारों को शामिल किया जाएगा, जो देशभर में घूमकर उन अनकही कहानियों और खबरों को पेश करेंगे, जिन्हें दैनिक जीवन की भागदौड़ में या तो नजरअंदाज कर दिया जाता है या फिर छोड़ दिया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!