नई दिल्ली, 05 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय वायु सेना ने राफेल डील को अभूतपूर्व बताते हुए कहा राफेल एक शानदार एयरक्राफ्ट है, जो भारत को मुकाबला करने की अभूतपूर्व क्षमा प्रदान करेगा।
एयर फोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल एसबी देव ने आज कहा कि इस डील की आलोचना करने वालों को इसके मानदंड और खरीद प्रक्रिया को समझना चाहिए। गौरतलब है कि 58 हजार करोड़ रुपये की इस डील को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी 'राफेल डील पर रोक' की मांग की याचिका पर सुनवाई के लिए हामी भर दी है।
एयर मार्शल एसबी देव ने कहा, 'यह बेहद खुबसूरत एयरक्राफ्ट है... यह बहुत क्षमतावान है और हम इसे उड़ाने का इंतजार कर रहे हैं।' उन्होंने एक कार्यक्रम में इस डील को लेकर हुए विवाद के बारे में सवाल पूछे जाने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि राफेल जेट्स भारत से की मुकाबला करने की क्षमता में अभूतपूर्व लाभ होगा।
गौरतलब है भारत ने दोनों देशों की सरकारों के बीच इस डील पर सितंबर 2016 में मुहर लगाई थी। भारत 58 हजार करोड़ रुपये में 36 राफेल फाइटर जेट खरीदने के तैयारी कर रहा है। इन एयरक्राफ्ट की डिलीवरी सितंबर 2019 से ही शुरू होनी है। विपक्षी पार्टी इस डील को लेकर कई सवाल खड़े कर चुकी है, वहीं सरकार ने विपक्ष के सभी आरोपों को निराधार बताया है।
No comments found. Be a first comment here!