नई दिल्ली, 21 मार्च, (वीएनआई) देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रविवार को बुलाए गए 'जनता कर्फ्यू' को लेकर गो एयर ने भी इस दिन की सारी उड़ानों को रद्द कर दिया है।
एयरलाइन ने बीते शुक्रवार को कहा, 'गो एयर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू के समर्थन में रविवार 22 मार्च को स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है।' वहीं गो एयर और इंडिगो के बाद विस्तारा ने भी रविवार को अपनी घरेलू उड़ानों में कटौती करने का ऐलान किया। हालांकि गो एयर ने इस तारीख पर यात्रा करने वालों को एक सुविधा भी मुहैया कराई है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट को लेकर आगामी 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया है और कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!