मुंबई, 11 जुलाई, (वीएनआई) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित बोरीवली वेस्ट के एक शॉपिंग सेंटर में आज सुबह भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल की 14 गाड़ियां मौजूद हैं।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया, सुबह 3 बजे से हम आग पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने आग को बेसमेंट पर रोक कर रखा है ताकि ऊपर के फ्लोर बचे रहें। फायर रोबो और फायर मैन काम में जुटे हुए हैं। आने वाले 1-2 घंटे में अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद है। हालाँकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।