नई दिल्ली, 15 फरवरी, (वीएनआई) हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त में कोल्ड वॉर शुरू हो गया है।
चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी के इस आरोप से इनकार किया है कि आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नफरत भरे भाषणों के मामले में उचित तरीके से कार्रवाई नहीं की। चुनाव आयोग ने कहा कि कुरैशी अपनी पसंद के मुताबिक कुछ चीजें याद कर रहे हैं और कुछ चीजें भूल रहे हैं।
चुनाव आयोग की तरफ से वरिष्ठ डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर डॉ. संदीप सक्सेना ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा, चुनाव आयोग 11 फरवरी 2020 से पहले कराए गए लोकसभा चुनाव और विधानसभा के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट प्रकाशित करने की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि एस वाई कुरैशी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के दौरान हेट स्पीच के मामलों में उचित कार्रवाई नहीं की गई और एफआईआर भी दर्ज नहीं किए गए थे।
No comments found. Be a first comment here!