अब और इंतजार नही... सच होगा इस साल अपनी ही कार से उड़ने का सपना

By Shobhna Jain | Posted on 28th Apr 2017 | देश
altimg
वाशिंगटन,28 अप्रैल (वीएनआई)न ट्रैफिक का झंझट और न समय की परेशानी, बस कुछ ही महीनों बाद ही आप अपनी कार को केवल सड़क पर ही नही चला सकेंगे बल्कि जरूरत पड़ने पर उसे उड़ा कर कहीं भी जा सकेंगे। इस बारे मे लंबे समय से चल रहे शोध के बाद अब इसी साल के अंत तक आपका अपने खुद के वाहन में उड़ने का सपना हकीकत में बदलने वाला है क्योंकि गूगल के को-फाउंडर की मदद से तैयार की जा चुकी "पर्सनल फ्लाइंग मशीन" अब इसी साल के अंत तक बिक्री के लिए बाजार में उतार दी जाएगी। हाल ही में किट्टी हॉक कंपनी ने अपनी हवाई कार का एक वीडियो जारी किया और साथ ही इसी साल के अंत तक इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा भी कर दी। हॉक के "फ्लाइंग कार" स्टार्टअप को गूगल के सह संस्थापक लैरी पेज की मदद मिली है। कैलिफ़ोर्निया में गूगल के होम टाउन माउंटेन व्यू में स्थित किट्टी हॉक कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जारी किये गए एक स्टेटमेंट में कहा है कि, "हमारा मिशन पर्सनल फ्लाइट (व्यक्तिगत उड़ान) के सपने को हकीकत में बदलना है। हमें विश्वास है कि जब सभी लोग पर्सनल फ्लाइट का प्रयोग करना शुरू कर देंगे तब उनके लिए एक नया और असीमित संभावनाओं के संसार का दरवाजा खुल जायेगा।" इसी के साथ उन्होंने होने पहले हवाई प्रोटोटाइप, पर्सनल फ्लाइंग मशीन की एक वीडियो भी शेयर की। इस वीडियो में एक सिंगल सीट वाला एयरक्राफ्ट दिखाई दे रहा है जो किसी अज्ञात स्थान पर स्थित एक झील के ऊपर उड़ता और साथ ही पानी पर तैरता हुआ भी दिखाई दे रहा है। इस कार पर 8 रोटर्स लगे हुए थे और ये बिलकुल एक हेलीकाप्टर की तरह ही टेक ऑफ कर रही है। कहा जा रहा है कि इस कार का वजन लगभग 100 किलोग्राम और उड़ने की स्पीड 25 मील प्रति घंटा तक की है। अभी यह करीब 15 फ़ीट तक की ऊंचाई पर ही उड़ान भर सकती है। कंपनी इसे एक पूरी तरह के इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट के रूप में बताती है जो कि पूरी तरह से सुरक्षित है टेस्टेड है। इतना ही नहीं, यह फ्लायर अभी से ही यूनाइटेड स्टेटस के फेडरल रेगुलेशन ऑफ़ अल्ट्रालाइट एयरक्राफ्ट के अंतर्गत क्षेत्र विशेष और असंगत क्षेत्रों में उड़ाए जाने के लिए पूरी तरह से वैध है। इसके लिए अभी किसी भी प्रकार के पायलट लइसेंस की आवश्यकता नहीं है और केवल 2 घंटों की ट्रेनिंग में ही आप इसे उड़ा सकते हैं। ख़बरों के अनुसार पेज अपने कई मिलियन डॉलर, किट्टी हॉक और ऐसे ही दूसरे इलेक्ट्रिक कार के स्टार्टअप पर खर्च कर चुके हैं। कंपनी ने इस फ्लायर के प्राइस में डिस्काउंट के लिए, 100 डॉलर में 3 साल की मेम्बरशिप की भी घोषणा कर दी है। इस फ्लायर की कीमत भी कुछ दिनों बाद तय कर दी जाएगी। इस फ्लायर की टेस्ट राइड लेने वाली सिमरोन मोर्रिसे ने अपने अनुभव के बारे में एक ब्लॉग पर बताया की यह बहुत कुछ एक फ्लाइंग मोटरसाइकल के जैसा महसूस होता है। मोटरसाइकल की तरह ही इस पर भी आप अपनी सीट पर बैठते हैं और आगे की ओर झुकते हैं। मैं बहुत उत्साहित, हल्की और फ्री महसूस कर रही थी। यह मेरे उड़ने के सपने के पूरा होने जैसा था। कई और कंपनियां भी जिनमें यूरोपियन कांग्लोमरेट एयरबेस भी शामिल है, इसी तरह की फ्लाइंग मशीन पर काम कर रही हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india