नई दिल्ली, 24 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफदिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस ने आखिरकार हटा दिया है।
एक जानकारी के अनुसार पुलिस आज सुबह प्रदर्शन स्थल पर दलबल के साथ पहुंची। यहां लोगों से अपील की जा रही थी कि वह धरना स्थल को खाली कर दें। वहीं भारी पुलिस बल के बीच तमाम प्रदर्शनकारियों के टेंट को हटाया गया।
गौरतलब है कोरोना वायरस के खतरे की वजह से फैसला लिया गया है कि प्रदर्शन स्थल को खाली कराया जाए। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से कई शहर में लॉकडाउन है। दिल्ली को भी लॉकडाउन किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!