नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर हमला करने वाले दो हमलावरों को हिरासत में लिया है, दोनों अपने आप को गौरक्षक बताते हैं।
गौरतलब है 13 अगस्त को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर उमर खालिद पर जानलेवा हमला किया गया था। इन दोनों आरोपियों ने व्हाट्सऐप पर एक वीडियो जारी कर उमर पर हमले की जिम्मेदारी ली थी, फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने हमला करने वाले शख्स का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था, जिसमें संदिग्ध कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास, विट्टलभाई मार्ग पर भागता हुआ दिखाई दे रहा था। गौरतलब है कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर जहां हमला हुआ था वहां से पुलिस को एक पिस्तौल भी बरामद हुई थी, जिसमें 6 जिंदा कारतूस थे।
No comments found. Be a first comment here!