नई दिल्ली, 23 सितम्बर, (वीएनआई) वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के मद्देनजर दिल्ली बार काउंसिल ने 23 अक्टूबर को उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया है।
बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने आज प्रशांत भूषण को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा है। इसके अलावा कांउसिंल ने भूषण से 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है। बार कांउसिंल का कहना है कि उनके ट्वीट्स और सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना का दोषी ठहराए जाने के फैसले के चलते क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण पर एक रुपये का सांकेतिक जुर्माना लगाया था। वहीँ बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अवमानना मामले में भूषण का मामला छह सितंबर को दिल्ली बार काउंसिल के पास विवेचना करने और कानून सम्मत फैसला लेने के लिए भेजा था।
No comments found. Be a first comment here!