भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) चक्रवाती तूफान 'तितली' अपना प्रचंड रूप के साथ ओडिशा और आंध्र प्रदेश तट पर पहुंच गया है। तूफान को लेकर कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
तितली तूफान को लेकर ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बंगाल के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। एक जानकारी के अनुसार ओडिशा के तटीय इलाकों में इस वक्त 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, तूफान के कारण गोपालपुर और बेरहामपुर में कई पेड़ उखड़ गए हैं।
तूफान का सामना करने के लिए प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है, इसके नुकसान से बचने के लिए अलग-अलग जिलों में एनडीआरएफ 18 टीमें तैनात की गई हैं। आज और कल सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नेजिला अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई दुर्घटना ना घटे और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाए।
No comments found. Be a first comment here!