नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच भारत और चीन के बीच आज एक अहम और नाजुक वार्ता होने वाली है।
सूत्रों के अनुसार आज वर्किंग मैकेनेज्मि फॉर कंसलटेशन एंड को-ऑर्डिनेशन की अहम मीटिंग आज हो सकती है। वहीं इस मीटिंग में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा रक्षा और गृह मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल होंगे।
गौरतलब है पांच मई को जारी टकराव को कुछ ही तीन माह बाद हो जाएंगे और अभी तक इसके खत्म होने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। दोनों देशों के बीच एक माह से मिलिट्री स्तर की वार्ता लगातार जारी है। वहीं 15 और 16 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसा में भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए थे।