नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते संक्रमण से भारत में कोरोना के मामले 63 लाख के पार हो चुके है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर ही देश में कोरोना वायरस के 86821 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामले बढ़कर 63,12,585 हो गए हैं। वहीं पिछले एक दिन में कोरोना वायरस से 1181 मरीजों की मौत हुई है और कुल मौतों का आंकड़ा 98,678 तक पहुंच गया है। हालाँकि इन सबके बीच देश में अनलॉक-5 की गाइडलाइन लागू हो गई हैं और सरकार ने सिनेमा हॉल सहित कई तरह की आर्थिक गतिविधियों को खोलने की इजाजत दे दी है।
No comments found. Be a first comment here!