नई दिल्ली, 02 अप्रैल, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2000 के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल 2069 मामले हो गए हैं। वहीं कोरोना से अभी तक 53 लोगों की मौत हुई है। जबकि 155 लोग ठीक हो गए है। जबकि कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 416 हो गई है। पिछले 24 घंटे में यहां पर 81 नए केस सामने आए हैं। वहीँ मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या 238 हो गई है। इसके आलावा बात दिल्ली में की करे तो कोरोना के 293 मामले सामने आए हैं। जिसमें 182 वे लोग हैं जो निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!