मुंबई, 28 जून, (वीएनआई) मुंबई के घाटकोपर इलाके में आज एक बिल्डिंग पर चार्टर्ड प्लेन गिरने से इसमें आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगो की मौत्त हो गई, जिसमे दो पायलट, दो एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर और एक नागरिक शामिल है।
यह चार्टर्ड विमान पहले यूपी सरकार का बताया जा रहा था। लेकिन यूपी सरकार की तरफ से प्रिंसिपल सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी है कि ये चार्टर्ड प्लेन यूपी सरकार का नहीं है और प्लेन के इलाहाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसे मुंबई के यूवाई एविएशन को बेच दिया गया था।
जिस बिल्डिंग पर यह विमान गिरा है, वहां पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस विमान के बिल्डिंग से टकराने के बाद जोर का धमाका हुआ और आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को प्लेन से आग से लिपटे बाहर निकलते देखा गया है। एक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले ये विमान सड़क पर गिरा फिर बिल्डिंग से जा टकराया। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं, राहत और बचाव का कार्य जारी है।
No comments found. Be a first comment here!