नई दिल्ली, 4 जून, (वीएनआई) कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब छात्रों के मूल्यांकन के लिए कमेटी बनाई गई है।
सीबीएसई ने एक कमेटी का गठन किया है, जो अच्छी तरह से परिभाषित वस्तुनिष्ठ मानदंड तय करेगी। इसके अलावा कमेटी को 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है, ताकी 14 दिन के अंदर सुप्रीम कोर्ट को जवाब दिया जा सके। इस कमेटी में शिक्षा मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री विपिन कुमार, आईएएस उदित प्रकाश, केंद्रीय विद्यालय की कमिश्नर निधि पांडे, IRSEE विनायक गर्ग, पीके बनर्जी, बीसीएसई डायरेक्टर अंतरिक्ष जोहरी जैसे कई नाम शामिल हैं।
गौरतलब है मोदी सरकार ने दो दिन पहले सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई। जिसके बाद अब सभी छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा, लेकिन एक सवाल छात्रों के सामने तब से खड़ा था कि मूल्यांकन का आधार क्या होगा? इसका मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा था, जहां से सरकार को दो हफ्ते के अंदर पूरा प्लान तैयार करने के निर्देश मिले।