नई दिल्ली,13 अप्रैल (वीएनआई) चुनावो के बाद उपचुनावो मे मोदी लहर जारी है. आज 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणामो मे हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के राजौरी गार्डन की सीट बीजेपी के खाते में चली गई है और मध्य प्रदेश, राजस्थान और असम में भी बीजेपी आगे है.नतीजों पर पीएम नरेंद्र मोदी की लहर का कुल मिला कर असर साफ दिखाई दे रहा है , जबकि पश्चिम बंगाल के कांठी दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रिमा भट्टाचार्य जीत गई है. वहीं कर्नाटक की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.मतगणना जारी है रविवार को इन सभी सीटों पर उपचुनाव हुए थे, इनमें राजस्थान-धौलपुर, मध्य प्रदेश- अटेर, बांधवगढ़, झारखंड-लिट्टीपाड़ा, पश्चिम बंगाल-कांठी दक्षिण, असम-धेमाजी, कर्नाटक-नंजनगुड, गुंडलुपेट, हिमाचल, प्रदेश की भोरांजी शामिल है.
राजौरी गार्डन से बीजेपी-अकाली उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा 14,653 वोटों के अंदर से जीत गये है,कांग्रेस दूसरे नंबर पर और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही ,जबकि हिमाचल प्रदेश की भोरांज सीट पर बीजेपी के अनिल धीमान ने 8433 वोटों से जीत दर्ज की. मध्यप्रदेश केअटेर और बांधवगढ़ दोनों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, झारखंड उपचुनाव ्मे भी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सिमोन हैं लिट्टीपाड़ा सीट से आगे चल रहे है.
राजस्थान उपचुनाव ्मे धौलपुर सीट से बीजेपी की शोभा रानी आगे चल रही हैगौरतलब है कि राजस्थान की धौलपुर सीट पर हुए उपचुनावों में पहली बार वीवीपीएटी मशीनों का भी इस्तेमाल हुआ. धौलपुर की एक अदालत द्वारा बीएसपी विधायक बी एल कुशवाहा को ह्त्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद, उनकी सदस्यता समाप्त होने के कारण सीट रिक्त हुई है.
असम उपचुनाव मे धेमाजी बीजेपी उम्मीदवार 2752 वोटों से आगे चल रहे है